विक्रमशिला समानांतर पुलः बरारी की ओर तैयार हो रहा कास्टिंग यार्ड

Screenshot 20240502 062836 Chrome

भागलपुर. समानांतर फोरलेन पुल के सुपर स्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए बरारी आईटीआई संस्थान की 6 एकड़ जमीन पर कास्टिंग यार्ड बनने लगा है. इसके बनने से पुल के ऊपर रखे जाने वाले स्पैन का निर्माण कराया जायेगा.

नवगछिया साइड में सेगमेंट का काम करने के लिए गैंट्री क्रेन लगाने के बाद बरारी में भी यार्ड बनाने का काम चल रहा है. गैंट्री क्रेन का सामान मंगा लिया गया है. बारिश के बाद सुपर स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू किया जायेगा.

समानांतर फोरलेन पुल के लिए निर्माण एजेंसी ने नवगछिया साइड में दूसरा यार्ड का काम पूरा करने के बाद तीसरे पर भी काम शुरू करा दिया है. फोरलेन सेतु का काम दोनों छोर से निर्माण एजेंसी कर रही है. हर पिलर की डिजाइन अलग-अलग तैयार की गयी है. जिसपर काम किया जा रहा है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.