सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) ने विक्रमशिला सेतु से नवगछिया जीरोमाइल के बीच जर्जर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-131 बी की मरम्मत की मंजूरी दे दी है। एनएच डिवीजन से बीते माह ही डीपीआर की मंजूरी के लिए मंत्रालय को फाइल भेजी गई थी। सेतु से दोनों ओर जीरोमाइल की जर्जर स्थिति पर हिन्दुस्तान ने बीते माह 4 नवंबर को ही विस्तृत खबर छापी थी। जिसके बाद हरकत में आया विभाग ने मॉर्थ को दोबारा रिमाइंडर करते हुए राशि स्वीकृति का अनुरोध किया था।
मॉर्थ से स्वीकृति मिलते ही एनएच विंग ने अब 15 किमी लंबे हाईवे की मरम्मत के लिए एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू की है। दिसंबर के अंत तक एजेंसी बहाल हो जाएगी। इसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए चयनित एजेंसी को वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। फंड कम होने से सिर्फ साधारण मरम्मत (पैचवर्क) का काम कराया जाएगा। जिस पर करीब 17 लाख 44 हजार 969 रुपये की अनुमानित लागत आएगी। कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने कहा कि निविदा खुलने की तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है। निविदा में भाग लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर रखी गयी है। वहीं, निविदा संबंधी कागजात डाउनलोड करने की भी अंतिम तिथि 14 दिसंबर रखी है।