सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा है कि चुनाव के नतीजों की आहट से विपक्षी गठबंधन के नेताओं के दम फूलने लगे हैं।
अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में जनता ने जाति, मजहब और क्षेत्र की सीमाओं को तोड़कर जिस तरह से मोदीजी की गारंटी को गले लगाया है, उसे देखकर इन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। लिहाजा ये लोग शब्दों की हिंसा से आगे बढ़कर अब शारीरिक हिंसा जैसे हथकंडे अपनाने पर उतर आए हैं।
बुधवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी चुनाव में कोई पार्टी या गठबंधन अपना रिपोर्टकार्ड, अपना एजेंडा और अपना विजन आगे रखकर जनता के बीच जाती है। लेकिन विपक्षी गठबंधन ने ऐसा कुछ नहीं किया। एक तो न ये ढंग से अपना गठबंधन बना पाए, न कोई साझा कार्यक्रम ही तय कर पाए।