Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विजय सिन्हा बोले – हार की हताशा में ‘शोकगीत’ पढ़ने में जुटा विपक्ष

ByKumar Aditya

मई 28, 2024
GridArt 20230722 195447955

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि विपक्ष और उसका पूरा ईकोसिस्टम अपनी हार की हताशा में ‘शोकगीत’ पढ़ने में जुट गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही यह तो स्पष्ट था कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड जीत होने जा रही है।

लेकिन एक बड़ी विडंबना यह है कि विपक्ष अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर नकारात्मक मानसिकता के साथ चुनाव में उतरा।

सोमवार को कहा कि प्रचार अभियान के पहले दिन से विपक्षी गठबंधन ने देश को सार्थक विकल्प उपलब्ध कराने के प्रयास की जगह कभी संविधान को खतरे में बताया, कभी संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल करने की कोशिश की।

कभी धार्मिक विभाजन का असफल प्रयास किया तो कभी लोकतंत्र के अस्तित्व को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। अब जबकि चुनाव अन्तिम पड़ाव पर पहुंचने को है, तो इन बयानवीरों के तरकश के सारे तीर अब चूक कर समाप्त हो चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *