विद्यार्थी परिषद कार्यक्रम से देश बनेगा विश्वगुरु : शिव सागर
भागलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई द्वारा संस्कृति कार्यक्रम सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और द्वितीय मासिक क्विज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित की गई।कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में ऐसे अनेकों कार्यक्रम कर देश को पुनः विश्वगुरु बनाने का संकल्प को लेकर कार्य करने वाली एकमात्र छात्र संगठन है और ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम करवा कर छात्राओं के अंदर छुपे हुए हुनर को उभारने का मौका प्रदान करती है।
क्विज प्रभारी प्रिंस कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए प्रतियोगिता में टॉप 20 परीक्षार्थी की घोषणा किया, जिसमे पहले स्थान पर साहिल, दूसरे स्थान पर मन्तशा, तीसरे स्थान पर अमरजीत, चौथे स्थान पर विक्की और पांचवे स्थान पर पार्थ सारथी को शील्ड एवं 20 प्रतिभागी को मेडल से सम्मानित किया गया वही सांस्कृतिक कार्यकर्म में प्रतिभागी अंशु, एलेक्स, अतुल, दीपशिखा, जिया, सिद्धि, निष्ठा, आंचल को प्रमाण पत्र तथा मैडल से सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं देते हुए, अगले तृतीय मासिक कुछ प्रतियोगिता की घोषणा किया।कार्यक्रम में मंच संचालन आयुष सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस कुमार ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, जिला संयोजक रोहित राज, नगर मंत्री गौतम साहू, प्रदेश कार्यकारणी आशुतोष कुमार एवं कुणाल पांडे, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष पियूष आनंद, नगर सह मंत्री प्रांजल, कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर, प्रिंस कुमार, आयुष सिंह, कृष्णा, विक्की आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.