20 मेगावाट कम मिली बिजली रोटेशन पर चले शहर के फीडर। भागलपुर में ठंड में भी बिजली की कटौती हो रही है। मांग की तुलना में शहर को बुधवार की रात 8.30 बजे से 20 मेगावाट बिजली कम मिली।इससे शहर के विभिन्न मोहल्लों में लोड शेडिंग कर बिजली दी गयी। सबौर ग्रिड को एसएलडीसी से 30 मेगावाट ही बिजली मिली।
जबकि ठंड में शहर को 50 मेगावाट बिजली की जरूरत है। कम बिजली आपूर्ति के कारण फीडरों को रोटेशन पर चलाया गया। इससे तिलकामांझी, जीरोमाइल, बरारी, आनंदगढ़ कॉलोनी, आदमपुर, घंटाघर, जवारीपुर, लालबाग, भीखनपुर, बरहपुरा, खलीफाबाग, हवाई अड्डा, सच्चिदानंद नगर, मोजाहिदपुर, नयाबाजार, मशाकचक, मार्केट व सहित दक्षिण क्षेत्रों के कई इलाकों में बिजली संकट रहा।