पटना : पूर्णिया जिला के रुपौली विधानसभा में हुए उपचुनाव पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने आज पार्टी कार्यालय में अपना पक्ष रखा। पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री व जदयू के एमएलसी नीरज कुमार और जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने मीडिया को संबोधित किया। नीरज कुमार ने कहा कि रुपौली उपचुनाव हम हार गए, इसे स्वीकार करते हैं इसकी समीक्षा होगी।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अतिपिछड़ा और गांगोटा समाज का अपमान किया गया। लेकिन सवाल राजद को लेकर है। रुपौली उपचुनाव में एमवाई समीकरण खत्म हो गया। मुसलमानों ने राजद उम्मीदवार को वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राजद ने अतिपिछड़ा वर्ग का केवल इस्तेमाल किया। बीमा भारती को जानबूझकर चुनाव हराया गया। गांगोटा समुदाय को धोखा दिया गया।
जदयू नेता ने कहा कि तबियत कैसा है, राजनीति में कालिया तीसरे नंबर की पार्टी हो गई। बेटी के चुनाव प्रचार के वक्त लालू प्रसाद की तबियत ठीक हो गई। लेकिन बीमा भारती के चुनाव प्रचार में नहीं गए। गांगोटा समुदाय को अबतक केवल एक बार राजद ने चुनाव में मौका दिया। सहयोगी पार्टी को भी धोखा दिया। रुपौली में सीपीआई लड़ना चाहती थी लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया।