जदयू राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा है कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती चार चरणों के मतदान में ही विपक्ष चारो खाने चित्त हो चुका है।
देश की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि विपक्षी गठबंधन परिवारवादी नेताओं का एक दिशाहीन एवं अवसरवादी गठबंधन है, जिसके पास न तो नीति है, न नीयत है और न ही कोई सर्वमान्य नेता है। कहा कि विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के स्वघोषित दावेदार कितने हताश हैं, इसका अनुमान उनके हालिया बयानों और भाषणों और ट्वीट की भाषा से आसानी से लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा जनता को पता है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति विकास और जनकल्याण के लिए समर्पित है।