देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 8वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे बिहार में ताबड़तोड़ तीन चुनावी सभाएं करेंगे और NDA प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे।
पीएम मोदी का 8वीं बार बिहार दौरा
पीएम मोदी 25 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे उस दिन ताबड़तोड़ तीन चुनावी सभाएं करेंगे। पीएम मोदी सासाराम, बक्सर और पाटलिपुत्र में चुनावी सभा करेंगे और जनता को NDA के पक्ष में गोलबंद करेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखॉ घोषित होने के बाद पीएम मोदी का ये बिहार में 8वां दौरा होगा।
बीजेपी के साथ-साथ सहयोगियों का भी कर रहे प्रचार
सासाराम, बक्सर, काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर सबसे आखिरी यानी सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है। पीएम मोदी बिहार में बीजेपी के साथ-साथ सहयोगी दलों के लिए भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे जीतन राम मांझी के साथ-साथ चिराग पासवान के लिए चुनावी रैली को संबोधित किए थे।
इस चुनाव में काराकाट बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक है। इसकी बड़ी वजह भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं। उन्हें बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने काराकाट से निर्दलीय पर्चा भरा है।