विवादों में घिरी प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मनोरमा खेडकर महाड के हिरकणीवाड़ी स्थित एक लॉज में छिपी थीं। जमीन संबंधी एक विवाद में कथित तौर पर बंदूक दिखाकर लोगों को धमकाने का आरोप है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि खेडकर को पुणे जिले की एक अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने स्थानीय अदालत को बताया कि मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद मामले में दर्ज प्राथमिक में आईपीसी की धारा-307 (हत्या की कोशिश)जोड़ी गई है। आरोपी मनोरमा, उनके पति दिलीप और पांच अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के सिर पर बंदूक तान दी थी। वह हथियार जब्त करना चाहती है और इसके लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करनी होगी।