थाना क्षेत्र के खासपुर में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस बल पर पूर्व मुखिया पति और उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि हमला करने वालों ने मनेर थाने के एसआई रंजीत कुमार यादव की वर्दी भी फाड़ डाली। वहीं पथराव कर पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
दरअसल, तीन दिनों पूर्व एक महादलित परिवार से पूर्व मुखिया प्रियंका कुमारी के पति जयकुमार निराला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद होने के बाद मामले को सुलझा लिया गया था। मंगलवार की देर शाम फिर से दोनों ही पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना पर मनेर थाने के एसआई रणजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। आरोपों की मानें तो पुलिस के मौजूदगी में ही जय कुमार निराला व उसके समर्थको ने दूसरे पक्ष के रामानंद चौधरी के घर के ऊपर हमला कर दिया और जमकर रोड़े पत्थर बरसाने लगे। पुलिस जब बीच-बचाव करने के लिए उतरी तो एक पक्ष के समर्थकों ने एसआई रणजीत की वर्दी फाड़ डाली। हमलावरों ने पुलिस की जीप के शीशा भी फोड़ दिया। शुरुआती दौर में पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा। बाद में इसकी सूचना मनेर थानेदार को दी गई। हालात की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए जय कुमार निराला को गिरफ्तार कर लिया गया। जय इससे पूर्व भी मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं दूसरी ओर पुलिस पर हमला करने के मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कई के नाम भी सामने आ चुके हैं जो फरार हैं।