विश्व एड्स दिवस पर सुंदरवती महिला महाविद्यालय B.ed की छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली रैली
भागलपुर एड्स रहित देश बनाने को लेकर आज विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए तिलका मांगी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत सुंदरवती महिला महाविद्यालय B.Ed कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाली जिसमें कॉलेज से निकालकर शहर भ्रमण किया और लोगों को एड्स रोग से बचने के उपाय बताएं, गौरतलबहो की विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है यह 1988 ई से मनाना शुरू किया गया है, रैली में निकली छात्राओं ने लोगों को जागरुक करते हुए कहां की रिश्तो के प्रति ईमानदार रहें एचआईवी एड्स के खिलाफ हमें मिलजुल कर लड़ना चाहिए क्योंकि ऐड एक जानलेवा बीमारी है इसे खत्म करना चाहिए देश के बचाव के लिए हमें सुरक्षित एवं संबंध का संकल्प लेना चाहिए और कंडोम का प्रयोग करना चाहिए जिससे हमें एड्स का किसी तरह की खतरा न हो।