विश्व मानक दिवस के तहत बीआईएस में मानक महोत्सव का आयोजन, प्रदेश के महाविद्यालयों में कार्यक्रम हुए आयोजित

IMG 20231010 WA0128

भारतीय मानक ब्यूरो का युवाओं को यूथ टू यूथ कनेक्ट द्वारा गुणवत्ता अभियान से जोड़ने का प्रयास, 500 वॉलियंटियर पूरे बिहार में जुड़ेगें

विश्व मानक दिवस के तहत बीआईएस में मानक महोत्सव का आयोजन, प्रदेश के महाविद्यालयों में कार्यक्रम हुए आयोजित

 

पटना:10 अक्टूबर 2023

पूरे विश्व में विश्व मानक दिवस आगामी 14 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से मानक निर्धारण के काम में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले लोगों को निष्ठा और लगन को समर्पित है।

विश्व मानक दिवस के मद्देनजर बीआईएस की ओर से यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 500 वॉलियंटियर्स बीआईएस के पटना कार्यालय द्वारा 38 जिलों में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें एक वॉलियंटियर्स करीब 25 अन्य युवाओं के साथ एप्प के माध्यम से बीआईएस की जानकारी साझा करेगें। और, बीआईएस के विभिन्ना स्कींमों जैसे स्व्र्ण आभूषण पर हॉलमार्किंग, एचयूआईडी नम्बरर की जानकारी घरेलू उत्पा्दों में आईएसआई मार्क, इलेक्ट्रॉ निक उत्पाादों में रजिस्ट्रेसशन मार्क, बीआईएस केयर एप एवं अपना मानक जानें के बारे में प्रति वॉलियंटियर्स द्वारा कम से कम पच्चीधस युवाओं के बीच साझा किया जायेगा। इसके माध्यम से देशभर के करीब 5 लाख युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार (10.10.2023) को सिपेट हाजीपुर एवं गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गया में यूथ टू यूथ कनेक्ट अभियान के लिए वॉलियंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 वॉलियंटियर्स ने भाग लिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.