यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने देहरादून में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तमिलनाडु की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2024 में सेंधमारी और नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
राहुल कुमार मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार और जितेश कुमार सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर का निवासी है। दोनों ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर लैब में सेटिंग द्वारा नकल कराते थे। कंप्यूटर लैब का मालिक साजिश में शामिल है। रिमोट एक्सेस से प्रश्नपत्र हल कराने का खुलासा किया गया है। एसटीएफ मेरठ यूनिट को सूचना मिली थी कि एक गिरोह देहरादून में ऑनलाइन व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में नकल करा रहा है।
इस गिरोह के तार उत्तराखंड के अलावा, पंजाब, यूपी के बिजनौर और बिहार से जुड़े हैं। 27 अप्रैल को देहरादून के रायपुर रोड स्थित एडू च्वाइस कंसलटेंसी सेंटर के कार्यालय पर छापा मारा गया। यहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुछ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद किए गए।