Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वीआईपी ड्यूटी में तैनात सिपाही से एक लाख ठगे

ByKumar Aditya

मई 9, 2024
Bank Fraud jpg

वीआईपी ड्यूटी में तैनात एक सिपाही से एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पीड़ित सिपाही ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है।

भागलपुर के प्रहलाद कुमार पटना में वीआईपी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त हैं। सोमवार को वह महावीर मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। वहीं एक युवक उससे बोला कि भाई मुझे घर जाना है। मेरे पास पैसा नहीं है। सिपाही जब एटीएम बूथ में पैसा निकालने पहुंचे तो वह भी पीछे से अंदर घुस गया। पीड़ित ने बताया कि उसी दौरान युवक ने एटीएम का पिन देख लिया। पीड़ित ने जब अपना एटीएम और मोबाइल बैग में रखा तो युवक ने धीरे से उसे निकाल लिया। इसके बाद सिपाही के खाता से एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित जब खाता चेक करने बैंक में पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई।