बूढ़ानाथ आरके लेन निवासी सामंतो वर्मा की बेटी आराध्या की सोमवार शाम करीब पौने छह बजे इलाज के दौरान वेल्लोर के अस्पताल में मौत हो गई।
वह हेमोफैगो साइटिक लिण्फो हिस्टियो साइटोसिस एचएलएच नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। उसके चाचा अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।