पटना। शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि अपर सचिव सह राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान के निदेशक सज्जन आर. को बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये दोनों पद सन्नी सिन्हा को उनके पैतृक विभाग रेलवे बोर्ड में योगदान के लिए विरमित करने के बाद रिक्त थे। मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।