विश्व आर्थिक मंच की 54वीं वार्षिक बैठक कल स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हो गई है। सम्मेलन का विषय है- भरोसा पुन: स्थापित करना, नई प्रौद्योगिकियों के जरिए अवसरों की तलाश करना तथा निर्णय लेने और वैश्विक भागीदारी में इनके असर पर ध्यान केन्द्रित करना।
इसमें जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरे, आर्थिक-मुद्दे, भू-राजनीतिक विखंडन के बीच सहयोग तथा विश्व में अन्य समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा यूक्रेन युद्ध, इस्राइल-हमास युद्ध जैसे संघर्ष भी एजेंडा में है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव तथा हरदीप सिंह पुरी पांच दिनों के इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।