Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वोटिंग से पहले 50 लाख रुपए कैश जब्त : कारोबारी के घर से बरामद हुए नोट गिनने की मशीन

ByLuv Kush

मई 19, 2024
IMG 0693

लोकसभा चुनाव के माहौल में धनबल का उपयोग चोरी -छुपे ही सही, लेकिन पैसों के बल पर खेल बनाने और बिगाड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। ऐस में  चुनाव में धनबल का इस्तेमाल न हो, इसे लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है। चुनाव आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम  पूरी तरह एक्शन में है। ऐसे में अब मोतिहारी में चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने रक्सौल में हुंडी व मीठा कारोबारी ध्रूव साह के घर से 50 लाख से अधिक कैश बरामद किये हैं। इसके बाद अब पुलिस यह मालूम करने में लगी हुई है कि आखिर यह कैश किस काम के लिए रखे गए थे। कहीं इसके पीछे चुनावी उपयोग का कोई प्लान तो नहीं था।

बताया जा रहा है कि, पुलिस को यह सूचना मिली थी की रक्सौल के सीमावर्ती शहर के नागा रोड में हुंडी व मीठा कारोबारी ध्रूव साह के घर नगद 50 लाख से रुपए रखे। इसका उपयोग चुनावी माहौल में हो सकता है या नहीं भी। उसके बाद पुलिस की विशेष टीम ध्रुव साह के घर पहुंच कर रुपए जब्त कर लिए हैं। अब पुलिस कारोबारी और उनके सहयोगी से पूछताछ कर रही है।

उधर, एएसपी सदर के नेतृत्व में नागा रोड के कारोबारी ध्रुव साह के घर से बरामद हुए नकद राशि हवाला का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग की टीम को दे दी है। कारोबारी के घर से नोट गिनने की मशीन को भी जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे एक्शन में लगी हुई है।