वोट की चोट से विपक्ष को परास्त कर रहे युवा: विजय सिन्हा

GridArt 20231216 225848808

पटना। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह चुनाव मोदी जी के पक्ष में युवा मतदाताओं के एकमुश्त समर्थन के कारण बेहद खास है। युवा अपनी वोट की चोट से विपक्षी गठबंधन के इरादों को परास्त कर फिर एक बार मोदी सरकार को लाने में निर्णायक भूमिका निभाने जा रहे हैं।

देश के कुल मतदाताओं में 22 फीसदी मतदाता 18 से 29 वर्ष की आयु के हैं। इस मतदाता वर्ग ने क्षेत्र, जाति, धर्म, वर्ग और लिंग की सीमाओं को तोड़कर जिस प्रकार अब तक मोदी जी की गारंटी को गले लगाया है, उससे विपक्षी गठबंधन की हवा निकल गई है।

मंगलवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नौजवानों ने देखा है कि मोदी सरकार में हर हफ्ते औसतन उच्च शिक्षा का एक संस्थान खोला गया। स्टार्टअप, मुद्रा और कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार को प्रेरित किया गया।

खेलो इंडिया और ओलंपिक पोडियम जैसी योजनाओं के जरिये खेल के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने के लिए सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया। वैश्विक मंच पर आज भारत की छवि जिस प्रकार मजबूत हुई है, उससे भी युवाओं के लिए अवसर के अनेक दरवाजे खुले हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.