प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन रविवार को कहा कि सपा और कांग्रेस अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ती हैं। वहीं मोदी और योगी जनता के लिए, आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं।
भरथना की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विकसित भारत चार शब्द नहीं हैं, इसमें आपके बच्चों का सुखी संसार जुड़ा है। यही विरासत मैं आपके बच्चों के नाम लिखना चाहता हूं। सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, मेरे पास गरीबों की विरासत है और उनके पास जागीरें हैं। वे इटावा, मैनपुरी, कन्नौज और अमेठी-रायबरेली को जागीर मानते हैं, लेकिन मेरे लिए गरीबों के पक्के मकान, शौचालय और उनके इलाज की विरासत है। सीतापुर में मोदी ने कहा, इंडिया गठबंधन के नेता आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण देकर देश को तोड़ने की जमीन तैयार कर रहे हैं। बाबासाहेब आंबेडकर और नेहरू जी खुद धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे।