Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शराब तस्करी को लेकर FIR दर्ज, गिरफ्तारी के डर से उत्पाद अधीक्षक हुए फरार

ByLuv Kush

अगस्त 17, 2024
962980 sharab

बिहार में शराब तस्करी को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है बक्सर एसपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बक्सर उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह बताया गया कि बक्सर के उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक के द्वारा बक्सर में शराब तस्करों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी करवाई जाती थी जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

बक्सर एसपी मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि एक जांच के दौरान मिले कई सबूत को आधार बनाकर बक्सर पुलिस के द्वारा बक्सर उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है और उनसे उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि अभी वह फरार बताया जा रहे हैं बक्सर ऐसी बताते हैं कि मुरार थाना अंतर्गत शराब की तस्करी करने वाले मुन्ना सिंह को इस मामले में जब गिरफ्तार किया गया तो उनके द्वारा मिले सबूतर के आधार पर यह पता चला कि उत्पाद अधीक्षक कई कंटेनरों को उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने हेतु कई दफा प्रयास कर चुके थे।

ऐसे में शराब तस्कर मुन्ना सिंह और होमगार्ड के दो जवानों के गवाही के आधार पर उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

बहरहाल घटना के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं सवाल इस बात का की क्या शराब बंदी के पूर्ण रूप से लागू करने में सरकार इन्ही अधिकारियों के गलत मंसूबों का ही परिणाम है।