केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट शिव कुमार को कस्टम विभाग ने सोना तस्करी (Gold Smuggling) मामले में पकड़ा है. सूत्रों का कहना है कि शिव कुमार अपने किसी परिचित से विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहा था. इसी बीच दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उसे कस्टम ने पकड़ा.
बीते दिनों आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था. अलग-अलग मामलों में करीब 1.23 करोड़ रुपये कीमत के सोने की तस्करी करने के मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई थी. सोना तस्करों के बारे में इनपुट मिलनेविभाग के अधिकारियों ने रविवार को काठमांडू की उड़ान से यहां पहुंचने के बाद एक आरोपी को पकड़ा था.
‘1.06 किलो सोना बरामद हुआ’
अधिकारियों ने जब उसकी तलाशी ली तो 860.38 ग्राम सोना बरामद हुआ था. इसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई गई. विभाग ने कहा कि श्रीलंका के दो अन्य यात्रियों को रविवार को कोलंबो से आने के बाद जांच के लिए रोका गया था.उनके सामान की चेकिंग की गई तो 1.06 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 67.82 लाख रुपये है.
बीते महीने मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ था हीरा तस्करी का पर्दाफाश
बीते महीने मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया था. एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को पकड़ा था, जो दो करोड़ रुपये के हीरे की तस्करी कर बैंकॉक ले जाने की कोशिश कर रहा था. उसने हीरों को नूडल्स के पैकेट में छुपाया था. मामला 19 अप्रैल को सामने आया था.
इसको लेकर पुलिस ने कहा था कि हमें पता चला था कि आरोपी मुंबई आ रहा है. हमने उससे पूछताछ की. उसके सामान और बैग की जांच की और हीरे पाए, जो नूडल्स के एक पैकेट में छिपाए गए थे. आरोपी बेंगलुरु से फ्लाइट में बैठा था. उसे बैंकॉक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी. उसको बैंकॉक में किसी को हीरे सौंपने थे.