शाहदरा जिला पुलिस ने खुद को वायुसेना का अधिकारी बताकर युवतियों को ठगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भोलानाथ नगर निवासी नितिन कुमार गौड़ के रूप में हुई है। जांच के दौरान तीन लड़कियों से 13.5 लाख की ठगी की बात सामने आई है।
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 31 अक्तूबर को जिला साइबर थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एक आरोपी स्पर्श शर्मा ने उन्हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और खुद को भारतीय वायुसेना में पायलट बताया। दोनों की दोस्ती हुई और आरोपी ने शादी का वादा किया था।
आरोपी 12वीं पास है। वह साड़ी की दुकान में काम करता था। ज्यादा रुपये कमाने के लिए उसने फेसबुक आईडी बनाई। फेसबुक प्रोफाइल में खुद को भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में पेश किया। इसके बाद लड़कियों के साथ ठगी करना शुरू कर दिया और तीन लड़कियों से 13.5 लाख रुपये ठग लिए।