खगड़िया :चौथम थाना क्षेत्र की तेलौंछ पंचायत के फकीर टोला में गुरुवार देर शाम एक नवविवाहिता ने अपने पति की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक फकीर टोला निवासी मो. रज्जाक का 21 वर्षीय पुत्र युसुफ था। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई सुरेंद्र महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।
घटना के संबंध में मृतक के भाई अकरम शाह ने थाना में आवेदन देकर अपनी भाभी पर चाकू गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि निकाह के बाद से ही उसकी पत्नी अपने प्रेमी फुफेरे भाई से मोबाइल पर घंटों बात करती थी। इसका पता उसके पति को चला तो उसने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर युसुफ की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी। इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर मृतक के भाई ने आवेदन दिया है। मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।