नई दिल्ली | कुछ लोग ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है। एक युवा जोड़े ने शादी करने के बाद समारोह आयोजित किया। इसमें अपने करीबी रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा, लेकिन उसमें खास नोट लिखा- आप आमंत्रित नहीं हैं। वहीं, जहां कुछ गिनेचुने लोगों को आमंत्रित किया था, तो उनके लिए शादी में कुछ जरूरी काम करने की जिम्मेदारी सौंप रखा था।
युवा दंपती की इस हरकत पर दूल्हे के चचेरे भाई ने कहा कि यह शर्मनाक करतूत है। वहीं, कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि जब उसे बुलाना ही नहीं था, तो ऐसा निमंत्रण कार्ड भेजने की जरूरत ही क्या थी। कुछ ने कहा कि यह आम शिष्टाचार के खिलाफ है।