शादी के लिए नहीं माना प्रेमिका का परिवार, प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंच खुद को मारी गोली

Screenshot 20231218 120633 Chrome

उत्तर प्रदेश के जालौन में बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाकर खुद को तमंचे से गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस फॉरेंसिंक टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है.

युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तमंचे को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है. घटना जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के गांव ददरी की है. यहां का रहने वाला मनोज राजपूत पुत्र राजन का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिनकी शादी की बात चल रही थी, मगर लड़की के पिता और परिजनों ने मनोज से अपनी लड़की की शादी करने से इनकार कर दिया था.

लड़की के परिजनों की सख्ती से डेढ़ साल से था मिलना जुलना बंद

शनिवार की सुबह मनोज प्रेमिका के घर के पास जल रहे अलाव पर तापने पहुंचा था. वह उसके घर से परिवार के लोगों के निकलने का इंतजार करने लगा. जब लड़की के पिता और भाई घर से निकले, इसी का फायदा उठाते हुए मनोज अपनी उसके घर में घुस गया. घर में लड़की की मां और भाभी खाना बनाने में लगी थी और उसकी प्रेमिका पढ़ाई कर रही थी. बताया जाता है कि मनोज ने अपनी प्रेमिका से बात की मगर उसने बात करने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर मनोज ने अपने साथ लाए तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

गोली की आवाज सुनकर मच गया हंगामा

गोली की आवाज सुनकर वहां हंगामा मच गया. लोग परिवार के साथ आस पास बैठे लोग मौके पर पहुंच गए. कमरे के अंदर मनोज का शव खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए. किसी ने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. जानकारी मिलते ही कालपी सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी और आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं, अपने बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लड़की के परिजनों पर हत्या करने की आशंका जताई है.

 

पुलिस ने बताया प्रेम-प्रसंग का मामला

घटना के बारे में कालपी सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है. उन्होंने बताया कि मनोज का गांव की ही रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह दोनों एक ही जाति के थे. लड़की के परिजनों ने युवक से शादी से इंकार कर दिया था. शनिवार सुबह युवक अचानक लड़की के घर पहुंचा और उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कराई जा रही है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.