Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी के 13 साल बाद प्रियंका को मिली सफलता, पति भी निकाल चुके हैं बीपीएससी

ByKumar Aditya

नवम्बर 2, 2023 #Bpsc 67th
20231102 225345

औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के एरका गांव की बहू प्रियंका कुमारी ने विवाह के 13 वर्ष बाद बीपीएससी में सफलता पाई है। पति धनंजय प्रसाद पहले से बीपीएससी में सफलता हासिल कर मापतौल पदाधिकारी हैं। पत्नी प्रियंका ने पति के समकक्ष पहुंचने के लिए विवाह बाद बीपीएससी की तैयारी की।

790 वीं रैंक पर रही प्रियंका ग्रामीण विकास विभाग में बीडीओ अथवा समकक्ष पद पर कार्य करेगी। प्रियंका का मायका भभुआ जिले के हटा गांव में है। वर्ष 2008 में मैट्रिक एवं 2010 में इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियंका की शादी हुई।

पति धनंजय प्रसाद का चयन 2017 में बीपीएससी में हुआ था। मापतौल पदाधिकारी पटना में कार्य कर रहे हैं। पत्नी प्रियंका ने अपने सफलता का श्रेय पति, चचेरे ससुर जगदीश प्रसाद उर्फ आडिटर साहब एवं बड़े भाई भरत सेठ को दिया है।

बताया कि शादी के बाद घर का काम करते हुए पढ़ाई, बच्चों का पालन करते हुए पढ़ाई की है। चचेरे ससुर एवं पति हौसला बढ़ाते रहे। ससुर जगदीश प्रसाद विज्ञान एवं गणित विषय के जानेमाने विशेषज्ञ हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *