औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के एरका गांव की बहू प्रियंका कुमारी ने विवाह के 13 वर्ष बाद बीपीएससी में सफलता पाई है। पति धनंजय प्रसाद पहले से बीपीएससी में सफलता हासिल कर मापतौल पदाधिकारी हैं। पत्नी प्रियंका ने पति के समकक्ष पहुंचने के लिए विवाह बाद बीपीएससी की तैयारी की।
790 वीं रैंक पर रही प्रियंका ग्रामीण विकास विभाग में बीडीओ अथवा समकक्ष पद पर कार्य करेगी। प्रियंका का मायका भभुआ जिले के हटा गांव में है। वर्ष 2008 में मैट्रिक एवं 2010 में इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियंका की शादी हुई।
पति धनंजय प्रसाद का चयन 2017 में बीपीएससी में हुआ था। मापतौल पदाधिकारी पटना में कार्य कर रहे हैं। पत्नी प्रियंका ने अपने सफलता का श्रेय पति, चचेरे ससुर जगदीश प्रसाद उर्फ आडिटर साहब एवं बड़े भाई भरत सेठ को दिया है।
बताया कि शादी के बाद घर का काम करते हुए पढ़ाई, बच्चों का पालन करते हुए पढ़ाई की है। चचेरे ससुर एवं पति हौसला बढ़ाते रहे। ससुर जगदीश प्रसाद विज्ञान एवं गणित विषय के जानेमाने विशेषज्ञ हैं।