Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शाहनवाज़ हुसैन के बकरीद समारोह में शामिल हुए राजनीतिक नेता

ByKumar Aditya

जून 17, 2024
IMG 20240617 WA0222

शाहनवाज़ हुसैन के बकरीद समारोह में शामिल हुए राजनीतिक नेता

ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर सुपौल आवास पर भागलपुर भाजपा के नेता ने जाकर मुबारकबाद दिया।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने भागलपुर सहित देशवासियो के अमन और चैन की कामना की है।

मुबारकबाद देने वालो मे भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व ज़िप अध्यक्ष टुनटुन साह, ई ललन पासवान,नितेश सिंह, आलोक सिंह बंटू, ई श्रीकांत कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन, माला सिंह, रूबी दास दिलीप जायसवाल आदि कार्यकर्ता ने सुपौल आवास पर जाकर मुबारकबाद दी।