सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के सूत्र पर चलती है बीजेपी:सैयद शाहनवाज हुसैन

20231130 141130

अनुसूचित जाति जनजाति अत्यंत पिछड़ी जाति के सबसे ज्यादा विधायक व सांसद हैं भारतीय जनता पार्टी में, सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के सूत्र पर चलती है बीजेपी -सैयद शाहनवाज हुसैन

भागलपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साहपूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज प्रेस वार्ता में कई बिंदुओं पर अपनी बातें कहते दिखे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस विभाग में रही है उसमें हम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है जब मैं उद्योग मंत्री बना तो आने को कार्य किया हूं कम समय में अपने राज्य को बहुत कुछ दिया सिपेट हो रेशम को लेकर कॉलेज बनाने की बात हो जैसे कई कार्यो को हमने किया शिक्षा विभाग भाजपा के पास अगर होती तो यह राज्य एक नंबर पर रहता परंतु अभी भी पूरे देश में बिहार शिक्षा में आगे हैं वहीं उन्होंने कहा कि 2025 में शिक्षा मंत्री भाजपा के ही कोई अच्छे नेता होंगे साथी आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा जाति आरक्षण वाले विषय पर महागठबंधन अपने मियां मिट्ठू बन रहे हैं जबकि बीजेपी कभी भी इस पर हस्तक्षेप नहीं की है जहां तक महागठबंधन के ही मन में कई सवाल है आया करते थे साथ ही सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा भागलपुर के साथ में अंतिम सांस तक हूं और रहूंगा उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित जाति जनजाति अत्यंत पिछड़ी जाति की सबसे ज्यादा विधायक व सांसद भारतीय जनता पार्टी में है यह सब का साथ सबका विश्वास और सबका विकास के सूत्र पर आगे बढ़ रही है यही इसका मूल मंत्र है साथ ही उन्होंने कहा अति पिछड़ा जाति के लिए मेरी पार्टी काफी अग्रसारित रहती है बीजेपी लालच देकर किसी को पार्टी में शामिल नहीं करती बिना केंद्रीय समिति के अप्रूवल के कोई कार्य नहीं होता है हम लोग इस सब का साथ सबका विकास और सब के विश्वास पर चलते हैं जिसके चलते हमारा देश जल्द विश्व गुरु बनकर रहेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.