Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शाहनवाज हुसैन का बयान : डूबती नाव की सवारी न करें अल्पसंख्यक

ByKumar Aditya

मई 19, 2024
Shahnawaz Hussain

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि 2024 में देश में फिर से नरेन्द्र मोदी का पीएम बनना तय है। पूरे देश में मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी चल रही है।

अल्पसंख्यक समाज को नरेन्द्र मोदी को वोट कर पीएम बनाने के मिशन पर काम करना चाहिए। डूबती नाव की सवारी करना अल्पसंख्यक समाज बंद करे। शनिवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को अब तक बहकाया और ठगा गया है। मोदी भाई जान ही अल्पसंख्यक समाज के सबसे बड़े हितैषी हैं।

मोदी सरकार में किसी से भी कोई भेदभाव नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा। पांचवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का समय खत्म होने से पूर्व सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनना देशहित में है और यह भी तय है कि नरेंद्र मोदी 400 पार सीटों से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।