राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव द्वारा मोदी सरकार के अगस्त में गिर जाने का दावा किए जाने के बाद अब इस पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी के नेता लालू यादव पर हमलावर हो गए हैं. इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा, ‘आरजेडी के नेता हो या फिर कांग्रेस के ये लोग सिर्फ भ्रम पैदा कर रहे हैं. लालू जी का ये कहना कि अगस्त में सरकार गिर जाएगी ये कौन सी सनक वाली बात कह रहे हैं.
उन्होंने कहा, ये सरकार पांच साल चलेगी, मजबूती से चलेगी और जोरदार तरीके से चलेगी. पहले से ज्यादा ताकत से चलेगी, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का जो सपना है उसको पूरा करेगी. ये सरकार देश की मजबूती और तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनने के लिए काम करेगी. पूरे देश में इस सरकार के प्रति आस्था और विश्वास है लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के नेत सिर्फ भ्रम पैदा कर रहे हैं और दिन में ख्बाव देख रहे हैं.’