Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिक्षा की योजनाओं का लाभ सिर्फ ई-शिक्षाकोष पोर्टल से

ByKumar Aditya

मई 8, 2024
Screenshot 20240508 070819 Chrome

शिक्षा विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं का लाभ अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर ही मिलेगा। विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से जारी अधिसूचना में पोर्टल को लेकर सारी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी गयी है।

विभाग ने डीबीटी से संबंधित योजनाओं मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना (मैट्रिक प्रथम श्रेणी) व छात्रवृत्ति आदि को केवल ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया है।

एकीकृत डाटा होगा ई शिक्षाकोष पर

पिछले दिनों शिक्षा के एकीकृत डाटा के लिए ई-शिक्षाकोष नाम से ऑनलाइन पोर्टल बनाने का निर्णय हुआ था। अब उसका कार्यान्वयन हो रहा है।

दरअसल, ई-शिक्षाकोष एकल पोर्टल है जो शिक्षा विभाग की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। ई-शिक्षाकोष पोर्टल अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों के सत्यापन के लिए आधार प्रमाणीकरण के प्रयोग को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों के सत्यापन के लिए स्वैच्छिक आधार पर हां या ना अथवा या और ईकेवाईसी का उपयोग कर आधार सत्यापन किया जाएगा।