शिक्षा मंत्री व राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि शबरी के जूठे बेर खाने, अहिल्या के तारणहार व त्याग की प्रतिमूर्ति प्रभु श्रीराम का मैं भक्त हूं। साथ ही यह भी कहा है कि शबरी और अहिल्या के बेटे-बेटियों को मंदिर जाने पर रोकने व अपवित्र समझकर गंगाजल से धोने वाले, धर्म के नाम पर धंधा करने वालों के खिलाफ समाज को जागृत करने की जिम्मेदारी हम समाजवादियों की है।
मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म को छूत-अछूत में बांटने वाले षड्यंत्रकारी, मनुवादी और नफरतवादी के मैं विरुद्ध हूं। मेरी यह लड़ाई जीवन पर्यंत जारी रहेगी।
मेरा प्रयास है कि देश की आम-आवाम को धर्म का व्यापार करने वाले, धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नफरतवादियों, लोकशाही की हत्या करने वाले तथा तानाशाही थोपने वाले साम्प्रदायिक षड्यंत्रकारियों से सचेत किया जा सके।