भागलपुर जिले की नवनियुक्त शिक्षिका अपने होने वाली पति के साथ छुट्टी की फरियाद लेकर पहुंची। जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षिका ने कहा कि सर, 27 नवंबर हो शादी है और उसे 20 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रशिक्षण में भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति में शादी तो रुक जायेगी। बीआरसी में उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सर्वप्रथम शिक्षिका से शादी का कार्ड दिखाने को कहा, शिक्षिका ने तुरंत शिक्षा पदाधिकारी को कार्ड दिखाया तो शिक्षा पदाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी से कहा कि मैडम की शादी तुम लोग क्यों रोकना चाहते हो। शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि एक आवेदन दें और उसमें शादी कार्ड संलग्न कर मेरे कार्यालय में जमा कर दें। आपको छुट्टी जरूर मिलेगी।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को समस्या निदान करने का निर्देश दिया।