शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

GettyImages 137552945 1024x641 1 jpg

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर कुछ देर के लिए शेयर बाजार हरे निशान में भी गया, लेकिन बिकवाली का दबाव बनने पर इसने वापस लाल निशान में गोता लगा दिया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

79,552.51 अंक के स्तर पर खुला सेंसेक्स

बीएसई का सेंसेक्स आज 96.41 अंक की कमजोरी के साथ 79,552.51 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही मंदड़ियों और तेजड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 79,692.55 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने लाल निशान में 79,466.79 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 54.68 अंक की गिरावट के साथ 79,594.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ने 24,342.35 अंक के स्तर से की कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 4.65 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 24,342.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 24,359.95 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बढ़ने पर ये लाल निशान में 24,299.40 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 19.40 अंक की गिरावट के साथ 24,327.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 56.99 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 79,648.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 20.50 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,347 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.