शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में बैंक लूट का मामला सामने आया है. घटना शहर के श्रीकृष्णा चौक स्थित शेखपुरा-बरबीघा एक्सिस बैंक की है. अपराधियों ने 41 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है.
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले बैंककर्मी को बंधक बनाया और फिर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.