Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शेयर बाजार की शानदगार शुरुआत, सेंसेक्स 75,500 के पार, निफ्टी 22980 के पास हुआ ओपन

ByLuv Kush

मई 28, 2024
IMG 1116

आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा दिखाई दे रहा है. क्योंकि बाजार में आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई, इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ ओपन हुए.

मुख्य तथ्य

  • शेयर बाजार की शानदार शुरुआत
  • हरे निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी
  • सोमवार को भी हरे निशान के साथ बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ ओपन हुए. निफ्टी ने एक बार फिर से 23,000 के लेवल को छूने की कोशिश की तो वहीं बीएसई का मार्केट कैप 420.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पहले कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ था. सोमवार को निफ्टी 50 22932.45 अंक पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स 75390.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

ऐसी रही शेयर बाजार की शुरुआत

मंगलवार सुबह 9.15 बजे शेयर बाजार ओपन हुआ. जिसमें बीएसई का सेंसेक्स 194.90 अंक या 0.26 फीसदी के उछाल के साथ 75,585 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 44.70 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,977 के स्तर पर खुला. सुबह 9.45 बजे बीएसई का सेंसेक्स 50.67 अंक यानी 0.067 प्रतिशत चढ़कर 75,441.17 के लेवल कर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 37.85 अंक यानी 0.17 फीसदी उछाल के साथ 22,970.30 के लेवल पर कारोबार करता दर्ज किया गया.

बैंक निफ्टी में फिसला एचडीएफसी

वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट जारी है, बैंक निफ्टी के 12 शेयरों में एचडीएफसी बैंक के शेयर एक मात्र ऐसा स्टॉक है जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि बाकी 11 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी ने आज खुलते ही 49,426 के हाई पर पहुंच गया.

ये है बाजार का ऑलटाइम हाई स्तर

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया था, इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ऐतिहासिक हाई 76,009.68 के लेवल पर पहुंच गया तो वहीं एनएसई निफ्टी का ऑलटाइम हाई 23,110.80 का है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *