नूंह । कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर धुलावट गांव के पास शुक्रवार और शनिवार की दरम्यिानी रात करीब डेढ़ बजे एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। हादसे में छह महिलाओं समेत नौ श्रद्धालुओं की जलकर मौत हो गई, जबकि 24 श्रद्धालु झुलस गए।
बस में सवार चंडीगढ़ के लोग अयोध्या, मथुरा-वृंदावन की धार्मिक यात्रा कर लौट रहे थे। केएमपी पर गांव धुलावट के पास रात में बस में अचानक आग लग गई। उस समय बस में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। स्थानीय लोगों ने जलती हुई बस को रुकवाया और आग बुझाने में जुट गए।
बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घायलों में से 18 का नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और गंभीर रूप से झुलसे दो का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा। चार घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।