सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोर पकड़ लिया है। अगर हम नमामि गंगे घाट की बात करें तो गंगा के जलस्तर बढ़ने से खतरनाक बना हुआ है। यहां ना तो पत्थर पर जियो बेग लगाया गया है और ना ही बांस की बैरिकेडिंग किया गया है। जिससे की श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर गंगा स्नान करने को विवश हैं।
आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरु हो रहा है लेकिन भोले बाबा के भक्त सालों भर बाबा को जलाअर्पण करते हैं। ऐसे में कावड़ियों का एक जत्था मधेपुरा से सुल्तानगंज पहुंचा। जहां जलभर कर देवघर पांव पैदल रवाना हुए। भक्तों ने बताया कि हम पहले इसलिए जा रहे हैं क्योंकि कई मन्नतें है जो मांगनी है। भीड़ में समय नहीं मिल पाता है और कई मन्नतें मांगना छूट जाता है। बाबा भोलेनाथ के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा है।