भागलपुर : श्रावणी मेला में सुल्तानगंज मेला क्षेत्र से संपूर्ण कांवरिया पथ तक ‘भिखारी बैंक’ छोटे दुकानदारों की ‘चिल्लर’ की समस्या दूर करेंगे। हरेक साल की तरह इस बार भी एक माह तक मेला में भिखारी बैंक ही खुदरा पैसे की कमी दूर करेगा।
कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालु पूरे रास्ते भिखारियों को दान आदि करने के लिए सुल्तानगंज घाट पर ही दुकानदारों से पूजन सामग्री खरीद करने के बाद ‘चिल्लर पैसे’ की मांग करते हैं। जिसे पूरा करने में कई दुकानदार हाथ खड़े कर देते हैं तो कांवरिया सामान भी वापस करने की चेतावनी देते हैं।
100 रुपये में 95 रुपये का चिल्लर देते हैं भिखारी
दरअसल, पूरे कांवरिया पथ पर हजार के करीब छोटे-मोटे से लेकर बड़े दुकानदारों को चिल्लर के लिए भिखारियों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। भिखारी 100 रुपये में दुकानदारों को 95 रुपये का चिल्लर देते हैं। दुकानदारों की मजबूरी है कि वे एक महीना तक खुदरा पैसा कहां से लाएंगे। सुल्तानगंज में फूल-अगरबत्ती बेचने वाले राजकुमार, मोहन पंडित आदि ने बताया कि हमें एक-दो रुपये की जरूरत होती है।