Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रावणी मेला के दौरान निर्धारित मूल्य पर ही होगी समानों की बिक्री

Shrawani melA jpg

भागलपुर : सुल्तानगंज श्रावणी मेला को लेकर विभिन्न खाद्य और पूजन सामग्री के रेट निर्धारण को लेकर रविवार को एमओ डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में व्यवसाइयों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक की। बैठक में कई वस्तुओं के मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव व्यवसाइयों द्वारा दिया गया।

एमओ ने बताया कि कांवर का मूल्य 150 के बदले 175, डलिया वाला दरभंगा कांवर में 100 की जगह 125 व तारकेश्वरी कांवर 175 के जगह 200 का रेट का प्रस्ताव में दिया गया है। वहीं छेना में 250 के स्थान पर 280 और पेड़ा में 280 रुपया प्रति किलो की जगह पर 360 रुपया प्रति किलो का प्रस्ताव आया है। जिसे सदर एसडीओ के समक्ष रखा जाएगा। प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद अंतिम रूप से मूल्य निर्धारण किया जाएगा। मूल्य तालिका सभी दुकानदारों को जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकी मुल्य निर्धारण में अंतिम निर्णय एसडीएम का होगा। तभी मूल्य तालिका सार्वजनिक किया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading