श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में नहीं रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस

Sultanganj railway station

श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर रूट से गुजरने वाली तमाम ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी। इसकी कवायद हो रही है। लेकिन हाल में भागलपुर रूट से चली अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं होगा।

मालदा रेल मंडल प्रशासन का मानना है कि राजधानी एक्सप्रेस का सुल्तानगंज में स्टॉपेज देने के बाद दिक्कतें होंगी और उस ट्रेन से चलने वाले प्रीमियम यात्रियों को शायद यह नगवार भी गुजरे। इसलिए ज्यादा संभावना है कि राजधानी एक्सप्रेस का श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में स्टॉपेज में नहीं दिया जाएगा। हालांकि अभी रेलवे बोर्ड से श्रावणी मेला को लेकर स्टॉपेज शिड्यूल जारी नहीं हुआ है।

हर साल श्रावणी मेला में भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों का स्टॉपेज सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया जाता है। बाकायदा इसके लिए पूर्व रेलवे से नोटिफिकेशन भी जारी किया जाता है। इसमें ऐसी ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाता है जो सुल्तानगंज स्टेशन पर नहीं रुकती हैं। ऐसी लगभग आठ ट्रेनें इस रूट पर चलती हैं। लिहाजा जब श्रावणी मेला को लेकर स्टॉपेज शिड्यूल जारी किया जाएगा तो इसमें उन सभी ट्रेनों के नाम और नंबर का जिक्र किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूरे मेला अवधि के दौरान इन ट्रेनों का स्टॉपेज सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया जाएगा।

इन ट्रेनों का स्टॉपेज संभव

यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस

भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस

अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस

मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस

गया-कामाख्या एक्सप्रेस

कामाख्या-गया एक्सप्रेस

जसीडीह में भी नहीं दिया जाता राजधानी का स्टॉपेज

मेला के दौरान एक तरफ सुल्तानगंज में ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाता है तो दूसरी ओर हावड़ा मेन लाइन में जसीडीह में भी दर्जनों ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाता है। लेकिन वहां भी राजधानी, दूरंतो, जन शताब्दी जैसी ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिया जाता है।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.