श्रावणी मेला को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने तय किया वाहनों का रूट,पढ़िये क्या रहेगी यातायात की व्यवस्था
देवघर में आगामी 22 जुलाई से मासव्यापी विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा. श्रावणी मेला के दौरान देवघर में प्रतिदिन लाखों लाख श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. बाबा बैद्यनाथ को जलापर्ण करने सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया पैदल आते हैं. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहन या यात्री गाड़ी से भी देवघर आते है. देवघर की सड़कों पर सावन माह में अत्यधिक वाहनों का दबाव हो जाता है जिससे यातायात की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. श्रद्धालुओं को यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों का रूट प्लान किया है.
जिला उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी है कि देवघर शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संबधी पदाधिकारियों, बस, ट्रक,ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श कर देवघर शहरी क्षेत्र एवं आस-पास में प्रभावी यातायात व्यवस्थाओं, वाहनों के परिचालन, ठहराव स्थल के संबंध सभी की सहमति से उचित और आवश्यक निर्णय लिया गया.
श्रावणी मेला के दौरान ये रहेगी वाहनों की रूट लाइन
विभिन्न मार्गों से निजी या यात्री गाड़ी से देवघर आने वाले श्रद्धालुओं का वाहन इस रूट होकर गुजरेगी. जो इस प्रकार है-
1. दुमका बासुकीनाथ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी हिण्डोलावरण से बांये मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए गिरीडीह, चकाई, जमुई बिहार की ओर जाएगी.
2. रांची गिरीडीह देवीपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी भारत पेट्रोल पम्प से सीधे परमेश्वर चौक (रोहिणी) से बांये रोहिणी शहीद पार्क से बांये होते हुए जसीडीह होते हुए टाभाघाट होते हुए मानिकपुर चौक से दाहिने दर्दमारा, दुम्मा के रास्ते रिखिया बाजार होते हुए मोहनपुर बाजार वहां से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी.
3. चकाई, जमुई बिहार की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा, दुमका बासुकीनाथ जाने वाली वाहन मानिकपुर से बांये दर्दमारा होते हुए दुम्मा के रास्ते रिखिया हाट होते हुए टी0ओ0पी0 से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी.
4.भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी मोहनपुर बाजार से सीधे देवघर के रास्ते चौपा मोड़ से बांये दुमका रोड हिण्डोलावरण से दाहिने तपोवन होते हुए पुराना कुण्डा थाना, हथगढ़ मोड़ से अपने गन्तव्य की ओर जाएगे.
5. सारवां/सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी सारवां/सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन हथगढ़ मोड़ से बांये देवसंघ के रास्ते कोरियासा होते हुए भारत पेट्रोल पम्प से दांये परमेश्वर चौक से बांये रोहिणी बाजार होते हुए रोहिणी शहीद द्वार जसीडीह होते हुए टाभाघाट मानिकपुर चौक से दाहिने दर्दमारा होते हुए दुम्मा के रास्ते रिखिया हाट होते हुए टी0ओ0पी0 से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी.
6.सुल्तानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी दुमका, भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा जाने वाली माल वाहक गाड़ी दर्दमारा बोर्डर से बांये रिखिया हाट होते हुए टी0ओ0पी0 से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी. चकाई, जमुई, गिरीडीह रांची जाने वाली माल वाहक गाड़ी दर्दमारा बॉर्डर से दांये झिगांझाल होते हुए मानिकपुर से दाहिने जमुई के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगी.
राजकीय श्रावणी मेला-2024 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रत्येक रविवार, सोमवार को भारी वाहनों के लिए पूर्णत नो-इन्ट्री जोन रहेगा
सावन माह में सोमवार का अति महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस दिन बाबा पर जल चढ़ाने के लिए रविवार से की रूट लाइन में लग जाते है. ऐसे में सरल और सुगम यातायात के लिए निन्म जगहों को नो एंट्री जोन प्रशासन ने बनाया है.
दुमका की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी हिण्डोलावरण से 100 मी0 पीछे प्रवेश निषेध रहेगी.
गिरीडीह की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी चौधरीडीह मोड से प्रवेश निषेध रहेगी
चकाई/जमुई की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी मानिकपुर मोड़ से 100 मी0 पीछे प्रवेश निषेध रहेगी.
भागलपुर/गोड्डा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी जयपुर मोड़ प्रवेश निषेध रहेगी।
सारवॉ/सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी कर्णकोल मोड़ से 100 मी0 पीछे़ प्रवेश निषेध रहेगी.
सुल्तानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी दर्दमार बार्डर से 100 मी0 पीछे प्रवेश निषेध रहेगी.
मधुपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन ट्रक, ट्रेक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी रौशन मोड़ देवीपुर थाना प्रवेश निषेध रहेगी।श्रद्धालु के वाहनों के लिए कोठिया/परित्राण मेडिकल कॉलेज के समीप ग्रांउड पड़ाव/पार्किंग स्थल बनाया गया है.
इन स्थलों पर चकाई जमुई, बांका, सुलतानगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए।कोठिया/परित्राण मेडिकल कॉलेज ग्रांउड पड़ाव/पार्किंग स्थल बनाया गया है.
गिरीडीह, रांची की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अन्तराज्यीय बाघमारा बस स्टैण्ड बनाया गया है जिसमे इसके अलावा चकाई जमुई, बांका, सुलतानगंज की ओर से आने वाले वाहनों का भी पड़ाव होगा.
चरकी पहाड़ी एवं हथगढ़ पड़ाव/पार्किंग स्थल में गोड्डा,भागलपुर, दुमका, बासुकीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बनाया गया है.
रिखिया बजरंगबली मंदिर के पास पड़ाव/पार्किंग स्थल वैक्लपिक तौर पर चकाई, जमुई एवं सुल्तानगंज की ओर से आने वाली वाहनों के लिए बनाया गया है।
देवपुरा मैदान पड़ाव/पार्किंग स्थल वैक्लपिक तौर पर बनाया गया है जहां चकाई, जमुई एवं सुल्तानगंज की ओर से आने वाली वाहनों के लिए होगा.
श्रद्धालु के बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. इस निमित्त कुल- छः प्रवेश विन्दु होंगे –
चकाई जमुई बिहार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए – मानिकपुर मोड़
बाका, सुलतानगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए – कोठिया मोड़
गोड्डा, भागलपुर, हंसडीहा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए – मोहनपुर बाजार/चौपा मोड़।
दुमका, बासुकीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए – हिण्डोलावरण
सारठ, सारवां की ओर से आने वाले वाहनों के लिए – हथगढ़ मोड़
गिरीडीह की ओर से आने वाले वाहनों के लिए – भारत पेट्राल पम्प/परमेश्वर चौक।
वाहनों का रूट लाईन –
देवघर जिले से सम्बद्ध स्कूल बस/मैक्सी एवं ऑटोरिक्शा का यातायात प्लान-
वन-वे-मार्ग: सभी वाहनों (बस को छोड़कर) मीना बाजार (फब्बारा चौक) मंदिर मोड़ से शहीद आश्रम मोड़ तक का मार्ग जाने हेतु वन-वे होगा. बैजनाथपुर मोड़ से आने वाले सभी वाहन (स्कूल बस, मोटरसाईकिल,रिकशा, ठेला, सरकारी वाहनों को छोड़कर) शहीद आश्रम मोड़ से बांये मुड़कर कुण्डा होते हुए आगे जायेंगी.
व्यवसायिक बसों का यातायात प्लान –
भागलपुर, हंसडीहा, गोड्डा से देवघर आने वाली बसें चौपा मोड़ से बांये हिण्डोलावरण से दांये तपोवन होते हुए उजाला चौक से पुराना कुण्डा थाना मोड़ से दांये मुड़कर कुण्डा होते हुए बस स्टैण्ड तक जाएगी.
दुमका बासुकीनाथ से देवघर आने वाली बसें हिण्डोलावरण से बांये तपोवन होते हुए उजाला चौक से पुराना कुण्डा थाना मोड़ से दांये मुड़कर कुण्डा होते हुए बस स्टैण्ड तक जाएगी.
जसीडीह से देवघर की ओर आने वाली बसें रोहिणी शहीद द्वार, (मैहर गॉर्डन) से दांये रोहिणी बाजार के रास्ते परमेश्वर चौक, कोरियासा मोड़ से दाहिने देवसंघ होते हुए हथगढ़ मोड़ कुण्डा होते हुए बस स्टैण्ड जाएगी.
गिरीडीह, रांची को ओर से देवघर आने वाली बसें रोहिणी भारत पेट्रोल पम्प कोरियासा, देवसंघ, हथगढ़ कुण्डा होते हुए बस स्टैण्ड आएगी.
देवघर बस स्टैण्ड से खुलने वाली बसें – भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा, दुमका, बासुकीनाथ जाने वाली बस कुण्डा शहीद आश्रम मोड़ बैजनाथपुर चौपा मोड़ होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएगी.
गिरीडीह से जसीडीह जाने वाली बसें पुराना कुण्डा थाना मोड़, हथगढ़ मोड़, देवसंघ होते हुए कोरियासा, रोहिणी, भारत पेट्रोल पम्प होतु हुए आगे जाएगी.
मैक्सी/ऑटो रिकशा का प्लान
सभी मैक्सी एवं ऑटो रिक्षा 16 कि0मी0 के दायरे में कार्य करेगी.
जसीडीह-देवघर रूट के ऑटो रिकशा थाना मोड़ से दांये होते हुए बिग बाजार होते हुए साईबर थाना के आगे जाएगी. वे साईबर थाना से एल.आइ.सी. मोड़ से निकलकर जसीडीह तक जायेंगी.
मोहनपुर-देवघर रूट की ऑटो रिकशा/मैक्सी चौपा मोड़ से बांये हिण्डोलावरण से दांये तपोवन होते हुए उजाला चौक से बांये पुराना कुण्डा थाना मोड़ से दांये मुड़कर कुण्डा थाना होते हुए सारवां मोड़ से बांये नगर स्टेडियम, फब्बारा चौक, मंदिर मोड़, शहीद आश्रम, बैजनाथपुर से सीधे चौपा मोड़ होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएगी.
सारवां-देवघर रूट के ऑटो रिकशा सारवां कुण्डा के रास्ते होते हुए सारवां मोड़ से बांये नगर स्टेडियम होते हुए फब्बारा चौक होते हुए पुनः वापस सारवां की ओर जाएगी.
देवीपुर एम्स की ओर से आने वाली ऑटो रिकशा/मैक्सी ये भारत पट्रोल पम्प होते हुए कोरियासा से दांये हथगढ़ पुराना कुण्डा थाना मोड़, कुण्डा के रास्ते होते हुए सारवां मोड़ से बांये नगर स्टेडियम होते हुए फब्बारा चौक, सारवां मोड़ होते हुए पुनः वापस उसी रास्ते से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी.
टोटो का रूट –
सभी टोटो बाबा मंदिर के 16 कि0मी0 के दायरे में कार्य करेगी.
जसीडीह की ओर से आने वाली सभी टोटो थाना मोड़, कांग्रेस मोड़, टावर चौक, राय एण्ड कम्पनी मोड़, बजरंगी चौक, फब्बारा चौक से दांये, सारवां मोड़ से दांये नगर स्टेडियम नटराज बिहार होटल होते हुए पुनः उसी दिशा में वापस जसीडीह के लिए प्रस्थान करेगी.
जसीडीह की ओर से आने वाली सभी टोटो मस्जिद मोड़ से बांये चांदन स्टैण्ड से पटेल चौक, कांग्रेस मोड़, टावर चौक, राय एण्ड कम्पनी मोड़, बजरंगी चौक, फब्बारा चौक से दांये, सारवां मोड़ से दांये नगर स्टेडियम नटराज बिहार होटल होते हुए पुनः उसी दिषा में वापस जसीडीह के लिए प्रस्थान करेगी.
कोठिया बस स्टैण्ड बैरियर से कोठिया उच्च विद्यालय के रास्ते होते हुए गिधनी मोड़ रेलवे फ्लाई ओवर ब्रीज से बांये देवघर स्टेशन टोल टैक्स तक पुनः उसी रास्ते से वापस कोठिया बस स्टैण्ड बैरियर तक जाएगी.
बैजनाथपुर की ओर से आने वाली टोटो बाजार समिति होते हुए शहीद आश्रम मोड़ से बांये कुण्डा होते हुए सारवां मोड़ से बांये नगर स्टेडियम फब्बारा चौक, मंदिर मोड़ से सीधे शहीद आश्रम मोड़ होते हुए बैजनाथपुर की ओर जाएगी.
शंख मोड़ की ओर से आने वाली टोटो रेलवे फ्लाई ओवर ब्रीज होते हुए बरमसिया,जटाही मोड़ देवघर कॉलेज होते हुए रांगा मोड़ होते हुए भुरभुरा मोड़ से सीधे बैजनाथपुर की ओर जाएगी। स्थिति को देखते हुए यह रूट लाईन पूर्णतः बन्द रहेगी.
टोटो प्रवेष निषेध
रविवार एवं सोमवार को – रांगा मोड़, कृष्णापुरी मोड़, एस.बी.आई. ट्रेनिग सेंटर, जटाही मोड़ के बगल गली, दुर्गाबाड़ी मोड़, मूल निवासी लेन, सत्संग चौक, भी0आई0पी0 चौक (भी मार्ट एवं भी 2 दोनों रोड), जटाही मोड़, देवघर कॉलेज, चांदन स्टैण्ड, शंख मोड़, भूरभूरा मोड़ (ए.सी.सी सीमेंट), भूरभूरा मोड़ के बगल गली, एच.पी. पेट्रोल के बगल गली, हिलमैक्स हॉस्पीटल के दोनों साईड (ट्रासफर्मर के पास), सोरेन पैट्रोल पम्प के बंसल हिरो शोरूम के बगल गली, प्रोफेसर कॉलोनी, बिलासी मोड़, गैस गोदाम(रामपुर), पानी टंकी(पी0सी0सी0 पार्क रोड), श्याम बीड़ी मोड़, बाबा टायर रिसोल सेन्टर मोड़, राजा स्टोर(राजा बगीचा), धर्मकांटा मोड़, शहीद आश्रम मोड़, प्रभात खबर गली, बैंक ऑफ बड़ौदा गली(झौसागढ़ी), काली मंदिर(झौसागढ़ी), विश्वनाथ जेनरल स्टोर मोड़ (झौसागढ़ी), मंदिर मोड़, डोमासी मोड़ (सूविधा होटल), गणेष मार्केट(ड्रॉलिया मोड़), धोबिया गली, बैजु गली, टावर चौक, पटेल चौक, बिजली ऑफिस, हदहदिया पुल, बरमसिया चौक, माँ लेडिज कॉर्नर के सामने गली, लक्ष्मी मार्केट रोड, (डोमासी मोड़ के बाद बगल गली), प्रकाष ड्रेसेस गली में रहेगी.
आवश्यक सेवा वाली वाहन/ट्रक का यातायात प्लान –
रविवार एवं सोमवार छोड़कर सभी ट्रक अपने-अपने नो इन्ट्री प्वाइंट से रात 10ः30 बजे के बाद शहर में प्रवेश करेगी एवं सामान उतार कर सुबह 07ः00 बजे तक शहर से बाहर चली जायेंगी. ट्रेन रेक की वाहन/ट्रकें टाभाघाट मोड़ से बांये देवपुरा, रिखिया मोड़, मोहनपुर, चौपा मोड़ होते हुए रात्रि 10ः30 बजे से सुबह 07ः00 बजे तक ही चलेंगी.
इसके अलावे यातायात एवं विधि-व्यवस्था हेतु निम्न निर्णय भी लिया गया –
स्थानीय बसों के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा बसों से संबंधित सभी प्रकार के कागजात की जांच कर मेला पास निर्गत किया जायेगा, ताकि स्थानीय बसों के आवागमन में कोई परेशानी न हो.
श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर निर्धारित स्टैंडों से जल निकासी एवं पार्किंग स्थल में महिलाओं के लिए शौचालय एवं पेयजल की समूचित व्यवस्था करना नगर आयुक्त, नगर निगम, देवघर द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा.
देवघर आने वाले सभी यात्रियों/श्रद्धालुओं को किराये की जानकारी के लिए निर्धारित किराये की सूची सभी ऑटो में चिपकाया जायेगा. साथ ही निर्धारित किराये की सूची सभी सार्वजनिक स्थलों यथा-चकाई मोड़, नये निर्धारित स्थलों, जसीडीह रेलवे स्टेशन, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, देवघर रेलवे स्टेशन, बाघमारा बस स्टैंड, मीना बाजार बस स्टैंड, खिजुरिया बस स्टैंड, शिवराम झा चौक, लक्ष्मीपुर चौक, टावर चौक, भी.आई.पी. चौक, सत्संग चौक एवं अन्य चौराहों पर सूचना पट्ट लगाया जायेगा, जिसे जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, देवघर द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा.
श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर मेला के प्रारंभ से समाप्त होने तक बाबा मंदिर परिसर के आस-पास निम्नलिखित सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जो ‘‘नो इन्ट्री जोन’’ के रूप में जाना जायेगा:-
i टावर चौक से आजाद चौक
ii आजाद चौक से बड़ा बाजार
iii आजाद चौक से शिक्षा सभा चौक
iv शिक्षा सभा चौक से लक्ष्मीपुर चौक
v लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा चौक
vi डोमासी गली
vii होटल सीता से शमसान घाट होते हुए शिवगंगा तक
viii सम्पूर्ण बी0एन0झा पथ
ix जलसार रोड से सवनेल बाजार होते हुए शिवगंगा तक
x होटल भारती चौक से मानसिंघी तक
xi मानसिंघी से मंदिर तक
xii हरिहर बाड़ी शयनशाला गली
xiii सत्संग चौक से सर्कुलर रोड (समाहरणालय, उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त आवास)
xiv भुरभुरा मोड़ एवं उसके आस-पास का क्षेत्र
नोट:1. नो इन्ट्री जोन में जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. बिना पास वाले वाहनों (इमरजेंसी वाहन जैसे-अग्निशमन, तेल टैंकर, पानी टैंकर, एम्बुलेंस, पी.सी.आर. इत्यादि को छोड़कर) का प्रवेश वर्जित रहेगा.
2.किसी भी प्रकार के वाहनों का चिन्हित स्थलों के अलावे अन्यत्र पार्किंग करने पर मोटरयान अधिनियम की सुसंगत प्रावधानों के अनुसार दण्डात्मक कार्रवाई किया जायेगा.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.