श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज में लगभग तैयारी पूरी
श्रावणी मेला को लेकर अजगैवीनाथ नगरी सज धज कर तैयार श्रावणी मेला का उदघाटन में उपमुख्यमंत्री एंव मशहूर गायक हंसराज आने की उम्मीद बंगाल, असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना
भागलपुर : सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होना है। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार ने जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस शिविर का निरक्षण कर जायजा लिया गया और आपको बताते चले कि बंगाल वासीयों के लिए श्रावण माह का तीसरे दिन हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से पैदल व वाहन से रवाना हो रहें हैं।
इसके लिए सुलतानगंज के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का सजा लिए है साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट में बेरिकेंटिंग, उदघाटन मंच भी सज धज कर तैयार हो चुकी है।
इस बार श्रावणी मेला का उदघाटन के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आगमन होने की बात सामने आ रही है और इसबार मशहूर गायक हंसराज बाबा भोलेनाथ का गाना की धुम मचाने के लिए पहुंचने की उम्मीद बताई जा रहीं हैं।
वही कांवरियों ने बताया कि इसबार श्रावणी मेला की तैयारी अच्छी है लेकिन साफ सफाई की व्यवस्था एंव पेयजल की व्यवस्था सही नहीं इसको ठीक करने की जरूरत हैै। साथ ही दुकानदारों ने बताया कि अभी तक समान की खरीद बिक्री का रेट चाट नहीं दिया गया है जिससे कांवरियों को समान बेचने में काफी परेशानी हो रही है कि बात कही। इस दौरान हजारों कांवरिय एंव दुकानदार मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.