Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में पांच जगहों पर बनेगा सूचना केंद्र

Shravani mela scaled

भागलपुर :  श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज क्षेत्र में पांच जगहों पर सूचना केंद्र बनाये जाएंगे। इनमें नई सीढ़ी घाट, जहाज घाट, कृष्णगढ़, सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर और धांधी बेलारी में केंद्र बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सूचना केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा और प्रत्येक सूचना केंद्र के लिए हिन्दी के जानकार कर्मियों की व्यवस्था करनी होगी। केंद्र पर बिजली आपूर्ति और वैकल्पिक लाइट, लाउडस्पीकर लगेगा।

इसके साथ ही श्रावणी मेला के दौरान धांधी बेलारी और प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी 24 घंटे खुली रहेगी। इसके लिए दो हजार वर्गफीट में पंडाल लगेगा। प्रदर्शनी में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों,उपलब्धियों पर आधारित फ्लैक्स बोर्ड लगेगा। इसमें 56 इंच का एलईडी डिस्प्ले लगेगा। प्रदर्शनी में कांवरियों को मोबाइल चार्ज करने की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही मेला क्षेत्र में 100 अस्थाई होर्डिंग लगाने की तैयारी है।इसके लिए आपूर्तिकर्ता के चयन के लिए 12 जुलाई को टेंडर खुलेगा।