श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए नगर विकास और आवास विभाग की ओर से 71 लाख रुपये दिए गए हैं। यह राशि जारी भी कर दी गई है। इस राशि से सुल्तानगंज में जहाज घाट स्थित कांवरियों के विश्राम स्थल और संग्रामपुर में टेंट सिटी निर्माण होगा। इससे कांवरियों को काफी सुविधा होगी। प्रदेश सरकार की ओर से श्रावणी मेले में आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 71 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि में से 55 लाख रुपये से सुल्तानगंज में जहाज घाट स्थित कांवरियों के विश्राम स्थल बनाया जाएगा। साथ ही 16 लाख रुपये की लागत से संग्रामपुर में निर्माण होगा। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी भागलपुर के अनुरोध पर सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर चार हजार कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और उपयोग के लिए जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराना आवश्यक बताया गया है। विशेष स्वच्छता मद से इसके लिए 55 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। वहीं, मुंगेर के जिलधिकारी के द्वारा किए गए अनुरोध पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देख टेंट सिटी निर्माण के लिए नगर पंचायत, संग्रामपुर को विशेष स्वच्छता मद से 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।