भागलपुर : डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र में पंडा की तरह दुकानदारों का भी पंजीकरण आवश्यक है। दुकानदारों के खाद्य पदार्थों की प्रतिदिन जांच कराने से लेकर पूजन सामग्री व भोजन-नाश्ता आदि के लिए निर्धारित कीमत से अधिक वसूली पर कार्रवाई के निर्देश दिए। समीक्षा भवन में डीएम की अध्यक्षता में श्रावणी मेला की बैठक हुई। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विगत वर्ष हुई तैयारी से अवगत कराया।
बैठक में सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले की सीमा में 14 किलोमीटर कांवरिया पथ पड़ता है। धांधी बेलारी में दो हजार कांवरियों के लिए एवं कांवरिया पथ में 6 से 7 जगह 3-3 सौ कांवरियों का ठहराव स्थल बनाया जाता है।
एसडीओ ने बताया, सुल्तानगंज में गंगा जल लेने के लिए शनिवार और सोमवार को 70-80 हजार श्रद्धालु आते हैं। अन्य दिनों में 40-50 हजार के आसपास श्रद्धालु आते हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनानी होगी। हाई मास्ट लाइट के समीप सीसीटीवी लगाने होंगे।