Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली, रोशनी से जगमगा उठा घंटाघर

ByAshish Kumar

नवम्बर 1, 2024 #Dipawali, #diwali, #Lal Chowk, #Srinagar
srinagar 1 1730427549

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित लाल चौक पर पहली बार बेहद भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई। इस मौके पर पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी पूरे इलाके में दीप जलाए।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित मशहूर लाल चौक पर स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के पास गुरुवार को पहली बार भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई। रोशनी के इस खूबसूरत त्योहार के मौके पर पूरे लाल चौक पर सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने दीये जलाए। श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और पूरा बाजार दिवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा। इस पूरे इलाके में दिवाली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई है।

‘उत्सव का ऐसा शानदार माहौल कहीं नहीं देखा’                       

गुजरात के राजकोट से आई पर्यटक रश्मि ने कहा, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां का माहौल बहुत बढ़िया है। मैंने उत्सव का ऐसा शानदार माहौल कहीं नहीं देखा।’ एक अन्य पर्यटक मनीष ने कहा, ‘हम कश्मीर के लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया और हमारे जश्न में शामिल हुए।’ बता दें कि समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। लाल चौक एक जमाने में अलगाववादियों और पत्थरबाजों के आतंक से त्रस्त था और यहां भव्य तरीके से दिवाली मनाने के बारे में सोचना भी मुश्किल था।

भारतीय सेना के जवानों ने भी की आतिशबाजी

बता दें कि शुक्रवार को पूरे देश में दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। देश के कई इलाकों में पटाखों पर बैन होने के बावजूद जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान कई जगहों पर आग लगने की भी खबरें सामने आई हैं। बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में तैनात सेना के जवानों ने भी दिवाली के मौके पर जमकर आतिशबाजी की। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में स्थित गुरेज सेक्टर से सामने आए वीडियो में भारतीय सेना के जवान दिवाली के मौके पर आतिशबाजी का आनंद लेते देखे जा सकते हैं।